हम्म का मतलब क्या होता है (Hmm Meaning in Hindi)

Hmm Meaning in Hindi: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सोशल मीडिया से जुड़ी एक शब्द हम्म शब्द का मतलब  Hmm Meaning in Hindi समझेंगे आए दिन सोशल मीडिया पर लोग Hmm शब्द का इस्तेमाल लोगों को मैसेज या चैट करने में करते हैं।

हालांकि सोशल मीडिया पर कई ऐसे व्यक्ति भी है, जो Hmm Meaning in Hindi को अभी तक नहीं जानते हैं तथा वह यह भी नहीं जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कहां और किस चीज के लिए किया जाता है।

 तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम Hmm Meaning in Hindi तथा इसके Use को विस्तार पूर्वक समझते हैं इसे पूरा जानने के लिए आप सभी हमारे इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे।

Hmm Meaning in Hindi
Hmm Meaning in Hindi

हम्म का मतलब हिंदी में (Hmm Meaning in Hindi)

सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किए जाने वाला हम्म (Hmm) कोई शब्द नहीं है यह केवल और केवल एक expression होता है जो किसी के साथ Chhatting करते समय Use किया जाता है।

हालांकि आमतौर पर हम्म का मतलब हुंकारी भरना होता है अर्थात हां,हुं,जी,हां, ठीक है, ओके आदि जैसे शब्दों के लिए किया जाता है परंतु जहां बात chat से जुड़ा हुआ होता है उस जगह पर लोग हम्म का इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों यदि आप किसी व्यक्ति से whatsapp या Facebook chatting करते हैं तो आपकी बातों के सहमति के लिए सामने वाला व्यक्ति आपके लिए Hmm Meaning in Hindi का इस्तेमाल चैटिंग में करता है।

यदि आप किसी व्यक्ति से लंबे समय से chatting कर रहे हैं और वह आपसे बात करना नहीं चाहता है तो वह मैसेज में ज्यादा कर Hmm का इस्तेमाल करेगा ताकि आप जल्द से जल्द उसे bye कर सके ताकि वह chatसे निकल सके.

Hmm Meaning in WhatsApp Chatting 

हम का इस्तेमाल WhatsApp में कई चीजों को व्यक्त करने में किया जाता है लेकिन इन सभी में एक ज्यादा कर युज किया जाने वाला है यदि आप किसी व्यक्ति से किसी तरह का कोई खास बात कर रहे हैं और वह उसे पढ़ कर सिर्फ hmm में रिप्लाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी बात में उसे कुछ कमी दिखाई दे रही है।

यदि सामने वाला व्यक्ति आपको रिप्लाई में “अच्छा hmm..” देता है तो यह एक प्रकार की फीलिंग होती है जिसे दो लोग chat के माध्यम से एक दूसरे से अपने भावनाओं को व्यक्त करने में करते हैं.

Hmm ka Funny Meaning in Hindi 

जैसा कि आपको पहले ही इस आर्टिकल में बता दिया गया था कि हम्म सिर्फ एक शब्द नहीं है इसके कई meanings होते हैं उनमें से कुछ funny meanings होते हैं जिसे लोगों के बीच काफी उसे किया जाता है।

  • Hmm – हेलो मां मेरी 
  • Hmm – हां मेरी मां

ऐसे ही और भी Hmm meanings क्या इस्तेमाल लोग कमेंट में हंसी- मजाक के लिए करते हैं।

Hmm का मतलब लड़की से क्या होता है?

Hmm meanings का इस्तेमाल लड़कियां कई जगह पर करती हैं यदि लड़की किसी से बात नहीं करना चाहती है तो उसे जगह पर हुआ हम्म शब्द का इस्तेमाल करती है, या फिर वह किसी से अगर गुस्सा हो तो वहां पर भी वह हम्म सब का Use करती हैं।

Hmm का Reply क्या करें?

दोस्तों Hmm का इस्तेमाल लोग वहां पर करते हैं जहां वे आपसे चैट करना नहीं चाहते हैं परंतु यदि आप उनसे चैट करना चाहते हैं तो आप Hmm meaning का Reply किसी funny मीनिंग में दे सकते हैं इससे वह आपसे बात करने के लिए और ज्यादा उत्सुक हो जाएगा funny meaning से जुड़ी कुछ जानकारी नीचे बताई गई है।

  • आप Hmm के जगह Hmm 2 रिप्लाई कर सकते हैं।
  • पर यदि आप चाहे तो h और mm को भी अलग-अलग करके रिप्लाई कर सकते हैं।
  • और यदि आपके मन में किसी तरह की कोई फनी बात आ रही है तो आप उसका भी इस्तेमाल रिप्लाई के लिए कर सकते हैं।

Hmm All Full Forms

Hmm Meaning के कई फुल फॉर्म होते हैं, जिसे नीचे बताया गया है।

  • High-end Model Master
  • Hot Man Meat
  • Hug Me More
  • High Mode Multiples
  • Hidden Markov Model
  • Hot Man Meat etc.

इसके अलावा hmm Meaning का इस्तेमाल अलग-अलग जगह पर अलग-अलग meanings के साथ किया जाता है, Instagram, Facebook, whatsapp आदि जगह पर hmm का कोई फुल फॉर्म नहीं होता है बस इसका expression होता है।

Hmm की उत्पत्ति कैसे हुई?

Hmm Meaning का इस्तेमाल किसी डिक्शनरी की सहायता से नहीं किया गया है और ना ही यह कोई english word हैं इसकी उत्पत्ति सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा चैटिंग के लिए किया गया था।

 जिसे अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और सिर्फ Hmm ही नहीं gn,gm,oh आदि का use भी यहीं से किया गया है।

इससे सम्बंधित पढ़े :-

Hmm Meaning in Hindi: FAQ’S

Q. WhatsApp में hmm का अर्थ क्या होता है?

WhatsApp में hmm का मतलब हां होता है जिसे लोग आपके द्वारा बताए गए बातों की सहमति के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Q. हम्म का फुल फॉर्म क्या है?

hmm meaning का कोई फुल फॉर्म नहीं होता है या सिर्फ चैटिंग का एक माध्यम है।

Q. हम्म का जब आप किस प्रकार दें?

हम्म का जवाब आप OK,K,YA,YES करके दे सकते हैं।

Hmm Meaning in Hindi: निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई कठिनाई हो या कोई सवाल हो, तो कृपया कमेंट बॉक्स में पूछें। हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

इस पोस्ट को अगर आपको अच्छा लगा हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें।

Leave a Comment